डॉ अग्रवाल ने गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का निरीक्षण किया, सम्बंधित अधिकारियों को 24 घंटे अपना फोन ऑन रखने के दिए निर्देश

ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज सुबह गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके से ही उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए अलर्ट रहने तथा सम्बंधित अधिकारियों को 24 घंटे अपना फोन ऑन रखने को कहा। इसके बाद डॉ अग्रवाल कोटद्वार में आयोजित आपातकाल के कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

डॉ अग्रवाल ने गंगा नदी के जलस्तर का निरीक्षण के दौरान पाया कि लगातार वर्षा होने के कारण जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में गंगा तट के समीप निवासरत लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।

डॉ अग्रवाल ने मौके ही उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल को दूरभाष पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच ऑफ ना रखें। सभी अधिकारी आपस में संबंध बनाकर इसकी मॉनिटरिंग करें।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि गंगा किनारे निवासरत लोगों को अलग किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को मौके पर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि किसी भी सूरत में अनहोनी ना हो, इसके लिए पहले से ही सभी अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहे। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम हर वक्त खुला रहे। इसके बाद डॉ अग्रवाल आपातकाल की 48 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.