धीरेंद्र प्रताप ने तिलक राज बेहड़ को दी बधाई बताया बहादुर नेता

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने पार्टी के जुझारू विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आगमन पर उनका स्वागत किया और बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर उनके द्वारा जनता के पक्ष में खड़े होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।

 

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के बावजूद तिलक राज बेहड़ लंबे समय से जनता के लिए संघर्ष करते रहे है और यही उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है कि वह अच्छे बहुमत से उधम सिंह नगर में चुनाव जीतते रहे हैं।

 

उन्होंने कहा तिलक राज बेहड़ के व्यक्तित्व और कृतित्व पर कांग्रेस पार्टी को गर्व है। उन्होंने इसी प्रकार चमोली जनपद से पार्टी विधायक लखपत बुटोला को भी पार्टी का एक जुझारू सिपाही बताया और कहा पार्टी को उनसे भविष्य में भारी आशाएं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.