दीपक व नमित ने दो और प्रमोद ने एक मेडल जीतकर राज्य का नाम किया रोशन

देहरादून।   29 जनवरी  2023 से 02 फरवरी  2023 तक पैसेफिक मास्टर्स ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बम्बोलिम् और पेडम स्टेडियम गोवा में आयोजित की गया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग  के विभिन्न राज्यो के महिला एवम् पुरुष प्रतिभागियों द्वारा ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया गया,

पावर ट्रान्समिशन कॉर्पोरेशन  लिमि.  देहराइन एवम् उत्तरखण्ड से  07  प्रतिभागियों ने 100 मीटर , 200 मीटर 60 मीटर डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो व लॉन्ग जम्प आदि प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिसमें दीपक पाण्डे द्वारा अपनी  आयु वर्ग 45 में 100 M. एवम् 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मे दो सिल्वर मेडल  तथा प्रमोद जोशिया ने 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर पिटकुल स्वम् उत्तराखण्ड का नाम रोशन  किया.

हरिद्वार से प्रतियोगिता में भाग लेने गए नमित शर्मा ने लंबी कूद व ट्रिपल जंप में  02 स्वर्ण जीते।

इससे पूर्व पूर्व भी  प्रमोद जोशिया एवम् दीपक पाण्डे द्वारा पिटकुल उत्तराखण्ड  का प्रतिनिधित्व करते हुये विभिन्न राज्य स्तरीय एवम् राष्ट्रीय  प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर आदि  मैडल व पुरष्कार  जीते जा चुके है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.