निकाय चुनाव के बाद कराएं सेमेस्टर परीक्षाएं – गुसाईं

देहरादून।  भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्तमान समय में निकाय चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार प्रसार चल रहा है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में नगरपालिका, पंचायत, पार्षद, सभाषद आदि प्रत्याशियों में बहुत से लोग प्रत्याशी हैं अथवा प्रत्याशियों के समर्थक हैं, ऐसे में परीक्षा तथा समर्थन दोनों में प्रतिकूल प्रभाव पडना स्वाभाविक है। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर से निकाय चुनाव प्रत्याशियों के समर्थकों की ओर से अपील की जाती है कि निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही परीक्षाओं का आयोजन करें।

 

भाजपा नेता ने कहा कि उनके पास प्रदेश के अनेक क्षेत्रों से समर्थकों के फोन आ रहे हैं और अनेक समर्थकों तथा परीक्षार्थियों ने मिलकर भी उनके सामने अपनी बात रखी है। गुसाईं ने कहा कि अब चूंकि निकाय चुनाव में लगभग 2 सप्ताह का समय बचा है ऐसे में विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को 2 सप्ताह बाद करवाया जाना न्यायोचित ही होगा, इससे एक ओर जहां परीक्षार्थियों की आशंका तथा तैयारियों को समय मिल जायेगा वहीं दूसरी ओर राज्य में होने जा रहे निकाय चुनावों में अच्छा वोट प्रतिशत रह पायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.