ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष के दस लाभार्थियों को चेक प्रदान किए। इस दौरान डा. अग्रवाल ने कहा कि चाहे आपदा हो या संकट की कोई भी घड़ी हो। सरकार सदैव जनता के साथ खड़ी है।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने मोहनलाल निवासी कैनाल रोड गुमानीवाला, रश्मिता निवासी हरिपुरकलां, गौरव किशोर नौटियाल निवासी बीस बीघा बापूग्राम, समा देवी निवासी गुमानीवाला, प्रीती निवासी मायाकुंड, नीलम भट्ट निवासी अमित ग्राम, किरन सिंह गुसांई निवासी इंद्रानगर, ममता रावत निवासी नेहरूग्राम, गीतिका गुप्ता निवासी गंगानगर, सीगंरी देवी निवासी सर्वहारा नगर ऋषिकेश को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरित किए।
डा. अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर संकट में जनता के साथ खड़ी है, चाहे आपदा हो या दुःख की घड़ी हो। सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना और उसका लाभ दिलाना है।
इस मौके पर तहसीलदार चमन, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष शंभू पासवान, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, पार्षद विकास तेवतिया, पटवारी शोभाराम जोशी, नाजीर बाबर खान सहित तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।