पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु कैबिनेट मंत्री डॉ. अग्रवाल को सीएम धामी से की वार्ता

रायवाला 16 जनवरी।

रायवाला प्रतीतनगर में पानी की समस्याओं से ग्रामीणों को हो रही परेशानी के संबंध में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की। जिस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंत्री डा. अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।

प्रतीत नगर के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. अग्रवाल को बताया कि प्रतीतनगर रायवाला क्षेत्र में पानी का मूल्य दर बहुत अधिक है। उन्होंने बताया कि यहां अर्धनगरीय योजना के हिसाब से बिल आता है जबकि हमारी ग्राम सभाओं में अर्धग्रामीण योजना के हिसाब से बिल आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह कि अत्यधिक बिल आने के कारण ग्रामीण पानी का कनेक्शन कटवाने को मजबूर है।

उन्होंने बताया कि प्रतीत नगर में पानी की पाईप लाईन लीकेज है, कई बार शिकायत करने पर भी संबंधित कर्मचारी/अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। यह कि बंद पड़े पानी के कनेक्शन में भी बिल जरूरत से ज्यादा आ रहा है, जबकि पानी का इस्तेमाल शून्य है।

उन्होंने बताया कि कई स्थानों में पानी के कनैक्शन घर के अंदर तक नहीं हो रखे बावजूद इसके पानी का बिल दिया जा रहा है। उन्होंने पानी का बिल जीपीएस के माध्यम से सेना बंद किया जाए, घर जाकर चौक करके दिल दिया जाना चाहिए।

उन्होंने मंत्री डा. अग्रवाल से इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराया। इस पर सीएम श्री धामी जी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों ने मंत्री डा. अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

आभार व्यक्त करने वालों में गणेश रावत, राजेश जुगलान, आशीष जोशी, ऋषिराम, बबीता कमल कुमार, कमल कुमार, विष्णु थापा, गोपाल रावत, कमलेश भंडारी, बबीता रावत, विपिन कुकरेती, रोहित नौटियाल, सागर गिरी, सतपाल सैनी, लक्ष्मी गुरूंग आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.