कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल ने स्वर्ण पदक विजेता को सम्मानित कर बधाई दी

ऋषिकेश ।

राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़क माफ में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण प्राप्त करने पर मयंक कुमार गिरी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और स्वर्ण पदक विजेता मयंक कुमार गिरी को सम्मानित कर बधाई दी।

 

शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दी प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा बहुत है, उन्हें तराशने की जरूरत है। कहा कि सही समय पर बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिलने पर भविष्य उज्जवल हो सकता है, ऐसा मयंक गिरी ने साबित कर दिखाया है।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पहले से ज्यादा अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज एशियाई गेम्स में भारत के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बलबूते 107 पदक इतिहास में पहली बार प्राप्त किए हैं।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि मयंक गिरी ऋषिकेश विधानसभा की शान है और उन्होंने योग को अपनाकर हजारों युवाओं के लिए एक मिसाल काम की है उन्होंने कहा कि जहां एक और नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है वहीं दूसरी ओर मयंक गिरी जैसे होनहार बच्चे अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम विदेश में रोशन कर रहे हैं।

 

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ केएस राणा, गुरुकुल कांगड़ी के संकाय अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, निदेशक उगते योग पीठ राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधान खदरी सरोप सिंह पुंडीर, ग्राम प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, प्रधानाचार्य खदरी इंटर कॉलेज डीएस कंडारी, सुरेंद्र रयाल, कमला नेगी, मनोज राणा, सोनी रावत, पद्मा नैथानी, सुनीता रावत, गंभीर राणा, प्रदीप धस्माना, बृजमोहन कंडवाल, महावीर उपाध्याय, मानवेंद्र कंडारी, लक्ष्मण चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, श्रीकांत रतूड़ी, संदीप आर्ट, टेक सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.