हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क जन्मदिवस के उपलक्ष में पिटकुल में रक्तदान शिविर का हुवा आयोजन
युवा उत्तराखण्ड प्रदेश के युवा, ऊर्जावान व जन-जन के हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क जन्मदिवस के उपलक्ष में पाॅवर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन आफ उत्तराखण्ड लि0 के मुख्यालय विद्युत भवन में आई0एम0ए0 वल्ड बैंक के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
देहरादून। युवा उत्तराखण्ड प्रदेश के युवा, ऊर्जावान व जन-जन के हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क जन्मदिवस के उपलक्ष में पाॅवर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन आफ उत्तराखण्ड लि0 के मुख्यालय विद्युत भवन में आई0एम0ए0 वल्ड बैंक के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए सभी कार्मिकों को रक्तदान की महत्ता से अवगत कराया गया तथा साथ ही स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय चाहे वह स्वयं क्यों न हो रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है। रक्तदान एक यज्ञ के समान है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर अपना योगदान देना चाहिए। रक्त अमूल्य है जिसका कोई विकल्प नहीं है।
https://youtube.com/watch?v=UJCOrdnDqVw&feature=sha
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को मुख्य सेवक सदन में उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाइयां दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता स्तर-। राजीव गुप्ता, महाप्रबन्धक (विधि एवं कम्पनी सचिव) प्रवीन टण्डन, मुख्य अभियन्ता हितेन्द्र सिंह ह्यांकी, कमलकान्त, ईला चन्द पंत, अनुपम शर्मा, अनुपम सिंह महाप्रन्धक (मा0सं0) ए0के0 जुयाल, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता डी0पी0 सिंह, एल0एम0 बिष्ट, पंकज कुमार चैहान, मन्त राम, ललित कुमार, राजकुमार, सायमा कमाल एवं उपमुय लेखाधिकारी शालू जैन, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द पोखरियाल, अधिशासी अभियन्ता, मीनाक्षी भारती, जगबीर सिंह, सतेन्द्र रावत, सहायक अभियन्ता प्रेरणा शर्मा, अवर अभियन्ता वीणा, लेखाकार वनीता पटवाल, सहायक लेखाकार शीबा अली, गीता भट्ट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उक्त रक्तदान शिविर मे 85 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया तथा प्रबन्ध निदेशक द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया।