भाजपा नेता गुसाईं बोले – एमडीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उचित,ध्यान न दिया तो राजस्थान बन जायेगा उत्तराखंड
देहरादून। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि एमडीडीए द्वारा दून घाटी तथा आसपास के क्षेत्रों में हो रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को उचित बताया।
गुसाईं ने कहा कि आम लीची के बाग बगीचों, बासमती की खेती तथा शानदार आबोहवा के लिए देश ही नहीं बल्कि देश से बाहर भी प्रसिद्ध देहरादून को बाहरी बिल्डरों तथा भू-माफियाओं ने शासन-प्रशासन तथा वन विभाग के कुछ लोगों से सांठगांठ कर बर्बाद करने का काम किया है।
एमडीडीए को नये मामलों के साथ-साथ शहर में कई जगहों पर पुराने समय के कुछ दबंग लोगों के कब्जा करने से सड़कों,गलियों तथा नालियों के चौड़ीकरण का काम न होने से यातायात प्रभावित हो रहा है जिससे लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है का भी शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए।
कुछ असामाजिक तत्व भी देखादेखी में अनावश्यक अतिक्रमण कर रहे हैं, एमडीडीए को इसका भी संज्ञान लेना चाहिए ताकि भविष्य में विकट स्थिति होने से बचा जा सके।
कहा कि 30-35 डिग्री अधिकतम तापमान वाला दून तथा उत्तराखंड 40 डिग्री सेन्ट्रीग्रेट से अधिक तापमान से तप रहा है।
कहा कि तापमान बढ़ने का एक मुख्य कारण भूमाफियाओं तथा बिल्डरों द्वारा कम पेडों के कटान की स्वीकृति लेकर अंधाधुंध पेड़ों का पातन तथा अवैध कंक्रीट का जंगल पैदा करना है।
गुसाईं ने कहा कि यदि समय रहते और अधिक ठोस कदम नहीं उठाये गये तो देहरादून तथा उत्तराखंड को राजस्थान बनने से कोई रोक नहीं सकता है।