भाजपा नेता गुसाईं ने मोहकमपुर सर्विस लेन दुरूस्त करने की मांग की

मोहकमपुर आरओबी की सर्विस लेन क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना व जाम के झाम से आम जनता हलकान

देहरादून – भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि काफी लम्बे समय से मोहकमपुर आरओबी के दोनों ओर सर्विस लेन के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है और कई बार दुर्घटना होते होते बची तथा कई दुपहिया वाहन चालक महिला व पुरूषों को चोटें भी लगी हैं।
इस क्षतिग्रस्त सर्विस लेन से दुर्घटना के साथ-साथ कई कई बार जाम की स्थिति से स्थानीय जनता व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गुसाईं ने कहा कि अब कोढ में खाज वाली स्थिति यह है कि एडीबी ने सीवर लाइन के लिए सड़क के साथ-साथ गढ़वाल मार्केट को भी खोदकर छोड़ दिया है। गुसाईं ने डीएम देहरादून से मामले का संज्ञान लेकर सबंधित विभाग को शीघ्र सर्विस लेन दुरूस्त करने की मांग की है।  गुसाईं ने कहा कि क्षतिग्रस्त सर्विस लेन को ठीक करने के लिए पहले भी समाचार पत्रों से मांग उठाई, लेकिन सबंधित विभाग ने इस पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया, जिससे आम व स्थानीय जनता में जबरदस्त आक्रोश है।

 

सड़क खोदकर काम अधूरा छोड़ने वाला विभाग को आमजन की परेशानी नहीं दिखाई देती जो कि कष्टदायक है – राकेश बडोला, अवकाश प्राप्त पुलिस इंस्पेक्टर

 

वार्ड-67मोहकमपुर माजरी माफी में हर तरफ समस्यायें ही समस्यायें हैं। कभी पानी की,कभी सड़क की,कभी सर्विस लेन की तो कभी लाइट की। योग्य जनप्रतिनिधि हो तो जनता चैन से जी सकती है – विजय सिंह नेगी, सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी

 

लगभग 2 हफ्तों से माजरी माफी मोहकमपुर में खोदी गई सर्विस लेन से कल की बारिश के कारण कीचड हो गया,जिससे आम जनता का सड़क पर चलना दूभर हो गया।सबंधित विभाग को शीघ्र ध्यान देना चाहिए- दीपक पंवार,प्राईवेट नौकरी

 

शाम को सड़क पर चलना दूभर हो गया है। घर का राशन व साग सब्जी लानी हो तो 10 बार सोचना पड़ता है। उम्मीद करते हैं चुनाव के बाद जनता का उचित प्रतिनिधि चुनकर आयेगा। मेरी जैसी सैकड़ो महिलाएं ऐसा सोचती हैं- बीना देवी, गृहणी

 

नगर निगम बनने से जो साफ सफाई,नाली सड़क पानी व अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान की आशा थी,वह निराशा में बदल गई।
जगह-जगह सडके टूटी हैं,जनप्रतिनिधियों को पत्र दिये हुए 6 माह से ऊपर हो गये पर कोई कार्यवाही नहीं हुई- दीपा हटवाल,गृहणी

Leave A Reply

Your email address will not be published.