नई दिल्ली। आज आरएनआई कार्यालय में समाचार पत्रों के महापंजीयक के साथ देश के 3 शीर्ष संगठनों के अध्यक्षों व सम्मानित प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक बैठक हुई। बैठक में समाचार पत्रों के प्रकाशकों के समक्ष आ रही समस्याओं व उनके निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। अनेक समाचार पत्रों में लगी आपत्तियों का बैठक में ही निस्तारण कराया गया तथा आगामी 3 माह के अंदर सभी लंबित केसों को निपटाने पर सहमति बनी।
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य एवं ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरिंदर सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद शुक्ला, प्रेस काउंसिल के पूर्व सदस्य व ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार नवरत्न, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड मीडिया मैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी व अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन की उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डी. डी. मित्तल ने वार्ता में प्रतिभाग किया। बैठक में आरएनआई के महापंजीयक धीरेंद्र ओझा, अतिरिक्त पंजीयक धीरज काकडिया व संबंधित अनुभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
वार्ता के बाद प्रेस काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य गुरिंदर सिंह ने कहा कि आज की वार्ता काफी सफल रही और हमें आशा है कि अगले 3 महीने में काफी मामले निष्पादित कर दिए जाएंगे। हम प्रकाशकों के साथ सदैव खड़े हैं और अगर आवश्यक हुआ तो आरएनआई में लंबित मामलों को लेकर पुनः मीटिंग करेंगे। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया भी आरएनआई पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश शुक्ल ने कहा कि पिछले 2 सालों में आरएनआई में काफी प्रकरण लंबित हो गये है। इनके निस्तारण के लिए पिछले वर्ष भी 11 अप्रैल को हमने मीटिंग की थी और अब पुनः औपचारिक मीटिंग की गई है। हमें आशा है कि इसके सार्थक परिणाम जल्द ही दिखाई देंगे।