राजभवन में मनाया होली मिलन कार्यक्रम, प्रथम महिला ने सभी को दी रंगों के त्यौहार की शुभकामनायें

Holi Milan program celebrated in Raj Bhavan, First Lady wished everyone on the festival of colors

देहरादून।  राजभवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हर्ष और पारंपरिक उल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर ने सहभागिता की और उपस्थित सभी महिलाओं को होली की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में रंगों की बहार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। पारंपरिक होली गीतों, लोकनृत्यों ने वातावरण को विशेष बना दिया।

इस अवसर पर  गुरमीत कौर ने होली के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक रंगों के प्रयोग और जल संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में राजभवन की महिला अधिकारियों और अन्य महिलाओं ने भाग लिया और होली की खुशियां मनाईं। इस अवसर पर अपर सचिव  स्वाति एस. भदौरिया, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, डॉ. अंजलि सिंह, पूजा मारवाह, अंजू डिमरी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.