देहरादून। उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की उच्चाधिकार समिति की बैठक सद्भावना भवन, यमुना कालोनी में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष इं एस. एस. चौहान तथा संचालन महासचिव इं मुकेश रतूडी द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा दिनाँक 07/02/2025 को शासन में आनन्द वर्धन, अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ‘समस्याओं का समाधान’ रहा। बैठक में ‘उच्चाधिकार समिति तथा महासंघ के घटक संघो के अध्यक्ष तथा महासचिव उपस्थित रहे। बैठक मै निर्णय लिया गया कि दिनांक 07/02/2025 में प्रस्तावित बैठक मैं लिये गये निर्णयों के अनुसार ही पुनः उच्चाधिकार समिति की बैठक बुलाई जाऐगी , पूर्व में स्थगित आन्दोलन पर निर्णय लिया जायेगा बैठक में सभी वक्ताओं द्वारा महासंघ की समस्याओं पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये गये।
बैठक मे उ०डि.इ. महालय के प्रान्तीय अध्यक्ष इं एस. एस. चौहान, महासचिव इ. मुकेश रतूड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० अरविन्द सिंह सजवाण, लेखा सचिव इ. नीरज नौटियाल, घटक संघ लोनिवि के उपाध्यक्ष इ अरुण भण्डारी, महामंत्री इं छबील दास सैनी, घटक संघ सिंचाई के महासचिव इं अनिल पंवार, घटक संघ पेपजल निगम के प्रा० अध्यक्ष इं रामकुमार, घटक संघ ग्रामीण निर्माण विभाग के प्रा० अध्यक्ष इं० सुरेश जोशी , महामचिव इ. चितरंजन जोशी, घटक संघ कृषि के अध्यक्ष इं शैलेन्द्र चौहान , घटक संघ जल संस्थान के प्रान्तीय महासचिव इं० जयपाल सिंह चौहान, घटक संघ जिला पंचायत के अध्यक्ष इं विरेन्द्र गुसाईं, घटक संघ जल विद्युत निगम के महासचिव इं राजेश तिवाडी आदि उपस्थित रहे।