ऋषिकेश । कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री ने गंगा स्नान कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मंगलवार को गंगा स्नान कर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का यह दिन धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कार्तिक स्नान करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों को अपार सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा को धार्मिक समारोहों का आयोजन करने के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है,
डॉ अग्रवाल ने कहा कि कार्तिक माह के दौरान कार्तिक स्नान करना 100 अश्वमेघ यज्ञ करने के बराबर है। कार्तिक पूर्णिमा भगवान विष्णु और देवी वृंदा के विवाह समारोह का भी प्रतीक है। इस मेले का समापन कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं के मोक्ष पाने के लिए पुष्कर झील में पवित्र डुबकी लगाने के बाद होता है।
इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने भगवान विष्णु जी से देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।