देहरादून। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल में ‘‘सहज ध्यान योग’’ कार्यक्रम आयोजित कर कार्मिकों द्वारा ध्यान किया गया।
दिनांक 21.12.2024 को पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ के परिसर में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल कर्मियों द्वारा पूर्वाह्न 11ः00 बजे से ‘‘सहज ध्यान योग’’ कर ‘‘विश्व ध्यान दिवस’’ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्युत भवन के प्रांगण में परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट, देहरादून के सोजन्य से ‘‘सहज योग ध्यान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा सभी कार्मिकों को विश्व ध्यान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
इसके पश्चात प्रबन्ध निदेशक पी0एसी0 ध्यानी एवं निदेशक परिचालन जी0एस0 बुदियाल द्वारा परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट के सभी सदस्य पी0एस0 रावत एवं उनकी धर्मपत्नी नीरज मोहन सक्सैना एवं उनकी धर्मपत्नी तथा संजय सांडिल्य एवं उनकी धर्मपत्नी का गुलाब की कलियां देकर स्वागत किया गया।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा कुछ प्रसंगों को साझा करते हुये अपने अविभाषण में कहा गया कि सभी कार्मिकों को सदैव नारी का सम्मान करना चाहिये क्योंकि हमारे शास्त्रों मंे भी कहा गया है किः-
‘‘यत्र नार्युस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः।’’
इसके पश्चात प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों का आह्वाहन किया गया कि प्रत्येक कार्मिक को अपने को स्वस्थ रखने एवं तनाव मुक्त रखने हेतु रोज सुबह थोड़ा-थोड़ा समय के लिये अवश्य ही ध्यान योग करना चाहिए। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि ध्यान योग करने से व्यक्ति तनाव मुक्त रहता है तथा मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर सशक्त होता है साथ ही व्यक्ति, शान्त एवं प्रसन्न चित्त रहता है, जिससे व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यदि सभी कार्मिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो वह अपने कार्याें को दक्षता पूर्वक पूर्ण मनोयोग से करेंगे था यदि सभी कार्मिक अपने कार्याें को दक्षता पूर्वक पूर्ण मनोयोग से करेंगे तो निश्चित ही पिटकुल नई ऊँचाईयों को प्राप्त करेगा तथा एक दिन देश ही नहीं वरन विश्व की नम्बर एक पारेषण कम्पनी बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट के नीरज मोहन सक्सैना द्वारा सहज ध्यान योग के सम्बन्ध में व्याख्यान करते हुये कार्मिकों को सहज ध्यान योग का अभ्यास करवाया गया।
कार्यक्रम का संचालन विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एमडी पी0सी0 ध्यानी, निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल, मुख्य अभियन्ता कमल कान्त, जितेन्द्र चतुर्वेदी, इला चन्द, महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल, कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल, उपमहाप्रबन्धक वित्त शालू जैन, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता राजकुमार, अविनाश चन्द्र अवस्थी, ललित कुमार, उमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द, वरिष्ठ लेखाधिकारी तरूण सिंघल, अधिशासी अभियन्ता बलबन्त पांगती, धर्मेन्द्र डबराल, दीपक कुमार, राजीव सिंह, अलेखाधिकारी राधिका गर्ग, सहायक अभियन्ता हिमांशू डोभाल, रीनू जोशी भारद्वाज, वीणा, लेखाकार वनीता पटवाल, अवर अभियन्ता अजय रावत, राजेश कुमार, रजनी, रितु बडोनी, कंचन सहित पिटकुल मुख्यालय देहरादून में कार्यरत समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।