देहरादून। आगामी 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ उपचुनाव हेतु जनपद रुद्रप्रयाग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु पी.टी.सी.यू.एल. के प्रबन्ध निदेशक पी० सी० ध्यानी द्वारा सम्बन्धित उपकेन्दों 400 के0वी0 उपकेन्द्र श्रीनगर, 132 के0वी0 उपकेन्द्र श्रीनगर, 132 के०वी० उपकेन्द्र सिमली पर तैनात अधिकारियों के साथ साथ परियोजना के अधिकारियों की भी तैनाती कर नोडल कमेटी गठित की गई है एवं विद्युत व्यवस्था शत प्रतिशत संचालित रखने के निर्देश दिये गये जिससे उपचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
साथ ही प्रबंध निदेशक पी.टी.सी.यू.एल. द्वारा बिजली आपूर्ति पर कड़ी निगरानी रखने हेतु नोडल कमेटी को दैनिक सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
आज परिचालन व अनुरक्षण मण्डल श्रीनगर के अन्तर्गत 400 के0वी0 उपकेन्द्र श्रीनगर में वोल्टेज 416 के0वी0, 132 के0वी0 उपकेन्द्र श्रीनगर एवं सिमली में वोल्टेज 138 के0वी0 रही एवं बिजली आपूर्ति सामान्य रही। फील्ड अधिकारियों से आपूर्ति में किसी प्रकार के व्यवधान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि प्रबन्ध निदेशक द्वारा केदारनाथ उपचुनाव के दौरान अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार एवं रवि शंकर, अधिशासी अभियंता मुकेश चन्द्र बडथ्वाल, ज्योर्तिभाष्कर सिंह रावत, हिमांशु चौहान एवं लक्ष्मी प्रसाद पुराहित की नोडल कमेटी गठित करते हुए उक्त कमेटी के मार्ग-दर्शन में गढवाल क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न परियोजना इकाईयों में तैनात 16 अभियन्ता अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने वर्तमान कार्यदायित्वों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।