एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने कार्मिकों को दिया डीए और बोनस का तोहफा

देहरादून। उत्तराखण्ड शासन के वित्त विभाग द्वारा दिनांक 29.10.2024 को जारी आदेश के क्रम में प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी द्वारा कार्मिकों के हितों एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदत्त किये गये अनुमोदन के उपरान्त पिटकुल में कार्यरत समस्त नियमित कार्मिकों को 01 जुलाई 2024 से मंहगाई भत्ते की राशि मूल वेतन के पचास प्रतिशत से बढ़ाकर तिरपन प्रतिशत किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं, जिसका पिटकुल के समस्त 875 नियमित कार्मिकों को न्यूनतम रू0 700/- से अधिकतम रू0 6700/- का प्रतिमाह लाभ होगा।

इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड शासन के वित्त विभाग द्वारा दिनांक 29.10.2024 को निर्गत उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के क्रम में प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल  पी0सी0 ध्यानी द्वारा कार्मिकों के हितों एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए दी गयी स्वीकृति के उपरान्त पिटकुल में कार्यरत समस्त रू0 4600 ग्रेड पे एवं उससे निम्नतर ग्रेेड पे आहरित कर रहे समस्त नियमित कार्मिकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के आदेश जारी किये गये हैं जिसका लाभ लगभग 587 कार्मिकों को होगा।

प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल  पी0सी0 ध्यानी  द्वारा इस अवसर पर समस्त कार्मिकों को शुभकामनायें एवं बधाइयां दी गयी तथा कार्मिकों को उत्साह एवं लगन से कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया है जिससे भविष्य में कारपोरेशन नित-नित नवीन उपलब्धियां अर्जित करे तथा देश की अग्रणी पारेषण कम्पनियों में शामिल हो सके। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा प्रदेश के युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी, उत्तराखण्ड शासन को उपरोक्त लिए गये निर्णयों हेतु धन्यवाद दिया है क्योंकि उनके निरन्तर मार्गदर्शन से पिटकुल के सभी कार्मिक प्रोत्साहित होकर पूरे जोश-खरोश व ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे हैं। साथ ही प्रबन्ध निदेशक ने  प्रदेश की प्रथम महिला मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष पिटकुल  राधा रतूड़ी  एवं सचिव ऊर्जा  आर0 मीनाक्षी सुन्दरम् द्वारा निरन्तर प्रेरणा प्रदान किये जाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.