देहरादून। उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक महासंघ के प्रान्तीय कार्यालय सद्भावना भवन यमुना कॉलोनी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष इं० एस०एस० चौहान तथा संचालन महासचिव इं० मुकेश रतूडी द्वारा किया गया। बैठक में महासंघ द्वारा सभी अभियन्त्रण विभागों में कनिष्ठ अभियन्ताओं की नियुक्ति होने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा ग्रामीण निर्माण विभाग में जिन कनिष्ठ अभियन्ताओं की नियुक्ति नही हो पायी है, के सम्बन्ध में महासंघ विभाग स्तर तथा शासन स्तर पर वार्ता कर उनको शीघ्र नियुक्ति दिलाने का प्रयास करेगा। माह नवम्बर में सभी शाखाओं में बैठक कर नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं को उ०डि०इं० महासंघ तथा अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन की सदस्यता दिलाई जायेगी।
बैठक में महासंघ की समस्याओं का निराकरण न होने पर रोष व्यक्त किया गया तथा आगामी आन्दोलन कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी। प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य सचिव महोदया द्वारा 15 दिवस के भीतर शासन स्तर पर बैठक किये जाने के निर्देश दिये गये है तथा आगामी सप्ताह में कभी भी शासन स्तर पर बैठक का आयोजन किया जा सकता है। समस्याओं का समाधान न होने पर उच्चाधिकार समिति की बैठक बुलाकर विचार विमर्श कर आन्दोलन की रणनिति बनायी जायेगी। बैठक में महासंघ के किसी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने पर दी जाने वाली राशी को 1 लाख रू0 से बढाकर 2 लाख रू0 करने का भी निर्णय लिया गया। अभियन्ताओं के लिए स्थानान्तरण एक्ट के स्थान पर पूर्व की व्यवस्था स्थानान्तरण निति लागू कराने हेतु भी प्रस्ताव पारित किया गया। महासंघ का प्रान्तीय अधिवेशन 06 माह के भीतर कराने पर सबकी सहमति बनी। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सभी ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। महासंघ द्वारा भविष्य में किसी भी प्रकार की संविदा की नियुक्ति का विरोध सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया तथा भविष्य में संविदा व्यवस्था समाप्त कराने का निर्णय लिया गया। अभियन्त्रण विभागों में सरकार / शासन द्वारा सभी कार्य यथा आगणन निर्माण, बिल निर्माण इत्यादि कार्य ऑनलाईन करने का निर्णय लिया गया है जिस हेतु सभी अभियन्ताओं को आई०टी० भत्ता मिलना चाहिए। बैठक के अन्त में महासचिव इं० मुकेश रतूडी जी के पिताजी वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी स्व० श्री बी०डी० रतूडी जी तथा महासंघ के रूद्रप्रयाग जनपद के अध्यक्ष स्व० श्री भगवती प्रसाद नैथानी जी के स्वर्गवास होने पर 02 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रंद्धाजली दी गयी।
बैठक में इं० एस०एस० चौहान प्रान्तीय अध्यक्ष, उ०डि०इं० महासंघ, इं० अरविन्द सजवाण प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं० उपेन्द्र गोयल प्रान्तीय उपाध्यक्ष, इं० मुकेश रतूडी प्रान्तीय महासचिव, इं० सतीश भट्ट संगठन सचिव (गढ़वाल), इं० नीरज नौटियाल लेखा परीक्षक, इं० शान्तनु शर्मा वित्त सचिव, इं० राहुल नेगी सचिव परिवार कल्याण, इं० आर०सी० शर्मा प्रान्तीय अध्यक्ष लो०नि०वि०, इं० सिंह डांगी भरत अध्यक्ष उ०डि०इं० संघ सिंचाई विभाग, इं० सुरेश जोशी अध्यक्ष ग्रा०नि०वि०, इं० विरेन्द्र सिंह गुंसाई अध्यक्ष जिला पंचायत, इं० सी०डी० सैनी महामंत्री लो०नि०वि०, इं० चितरंजन जोशी महामंत्री ग्रा०नि०वि०, इं० अनिल सिंह पंवार महासचिव सिंचाई विभाग, इं० एस०एस० डंगवाल मण्डल अध्यक्ष, इं० ललित मोहन शर्मा सचिव कुमांऊ, इं० जगमोहन सिंह रावत अध्यक्ष गढ़वाल मण्डल, आदि उपस्थित रहें।