केंद्र सरकार ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए मौजूदा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए 100 सीटें मंजूर कर दी हैं। इसके लिए अब काउंसिलिंग शुरू की जा रही है। इससे प्रदेश के और अधिक बच्चों को एमबीबीएस करने का मौका मिलेगा, इसके लिए उन्हें सरकारी फीस ही चुकानी है।
उत्तराखंड में सरकारी मेडिकल कॉलेज देहरादून में 150, हल्द्वानी में 125, श्रीनगर में 150 ,अल्मोड़ा में 100 और हरिद्वार में 100 सीटों की मान्यता के साथ ही कुल 625 सीट हो गयी है।