पिटकुल के टावर पर आग लगने की सूचना पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक एवं समस्त टीम घटना स्थल पर त्वरित पहुँची
पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 (पिटकुल) के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा दीपावली के पर्व के दिन पारेषण तंत्र की उपलब्धता की निगरानी के लिए विभिन्न पारेषण उपकेन्द्रों पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी, अधीक्षण अभियन्ता (सं0) एस0पी0 आर्य, अधिशासी अभियन्ता रविन्द्र सैनी द्वारा 132 के0वी0 उपकेन्द्र, लालतप्पड़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
132 के0वी0 उपकेन्द्र, लालतप्पड़ का स्थलीय निरीक्षण के दौरान दूरभाष पर संदेश प्राप्ति हुई कि भानियावाला-हरिद्वार बाईपास पर पारेषण लाईन के पास आग लग गयी है। परन्तु 132 के0वी0 उपकेन्द्र, लालतप्पड, 132 के0वी0 उपकेन्द्र, माजरा, 132 के0वी0 उपकेन्द्र, बिन्दाल, 220 के0वी0 उपकेन्द्र, आई0आई0पी0 हर्रावाला एवं 220/132 के0वी0 उपकेन्द्र, ऋषिकेश में विद्युत आपूर्ति निर्बाध चल रही थी।
मौके पर स्थिति की समीक्षा लेने हेतु प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी एवं अधीक्षण अभियन्ता (सं0) एस0पी0 आर्य, अधिशासी अभियन्ता रविन्द्र सैनी, तुरन्त भानियावाला-हरिद्वार बाईपास पर पहुँच गये।
अधिशासी अभियन्ता यमुना कॉलोनी, देहरादून प्रभाष डबराल भी तुरन्त भानियावाला-हरिद्वार बाईपास पर पहुँच गये।
सहायक अभियन्ता, 132 के0वी0 उपकेन्द्र, लालतप्पड सुश्री अंकिता बुधियाल, अवर अभियन्ता एस0के0 भट्ट भी तुरन्त भानियावाला-हरिद्वार बाईपास पर पहुँच गये।
सहायक अभियन्ता 220 के0वी0 उपकेन्द्र, आई0आई0पी0 हर्रावाला अभिषेक चौहान, अवर अभियन्ता मुकेश खण्डूरी भी तुरन्त ही भानियावाला-हरिद्वार बाईपास पर पहुँच गयेे।
घटना स्थल पर पहुँचने पर पाया गया कि वहां पर एक कबाड़ी की दुकान है और उसके स्टोर पर पटाखों की वजह से आग लग गयी थी। उसके कुछ क्षणों के उपरान्त ही अग्निश्मन विभाग की गाड़ियाँ पहुंचने पर आग पर नियंत्रण कर लिया गया।
आग लगने के घटना स्थल से थोडी ही दूरी पर पिटकुल की 132 के0वी0 बिन्दाल-ऋषिकेश पारेषण लाईन थी परन्तु इस लाईन में भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ एवं साथ ही साथ पारेषण तंत्र की निर्बाध उपलब्धता से विद्युत सप्लाई सामान्य रही।
पिटकुल प्रबन्धन द्वारा एक अच्छी अनुकरणीय कार्यशैली का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। पिटकुल द्वारा जिस टीम भावना के साथ प्रबन्ध निदेशक एवं अधिकारी व साथ ही साथ 220 के0वी0 हर्रावाला एवं 132 के0वी0 लालतप्पड़ की टीम द्वारा जिस प्रकार से उक्त प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही की गयी उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल द्वारा की गयी।
प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी द्वारा 220 के0वी0 आई0आई0पी0 हर्रावाला एवं प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र देहरादून पहुँचकर विद्युत आपूर्ति का निरीक्षण किया।
प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी द्वारा धनतेरस के दिन एवं छोटी दीपावली के दिन भी 220 के0वी0 झाझरा, 132 के0वी0 बिन्दाल, 132 के0वी0 पुरूकुल, 132 के0वी0 माजरा, 220 के0वी0 आई0आई0 हर्रावाला, 132 के0वी0 लालतप्पड़ का भी विद्युत आपूर्ति के निरीक्षण के लिए स्थलीय निरीक्षण दौरा किया गया।
दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर विभिन्न उपकेन्द्रों पर तैनात अतिरिक्त कार्मिकों को उनके कार्यों के लिए सराहा तथा भविष्य में भी पूरे मनोयोग से निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु अपील की।
:- पिटकुल द्वारा प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर ……………………….