पिटकुल एमडी ध्यानी ने विद्युत आपूर्ति को सुचारु व निर्बाध रखने के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने देश के प्रधानमंत्री का केदरनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा एवं दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों एवं पारेषण लाईनो का निरिक्षण किया गया.
पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने देश के प्रधानमंत्री का केदरनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा एवं दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों एवं पारेषण लाईनो का निरिक्षण किया गया.
ध्यानी ने 66 केवी उपकेंद्र जोशीमठ, कोठियालसैंण, कर्णप्रयाग एवं 132 केवी उपसंस्थान सिमली के साथ 66 केवी एवं 132 केवी लाइनों का निरिक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति सुचारु व निर्बाध बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गये। ध्यानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक मशीनरी एवं उपकरणों के टीम गठन क्र सतर्क रहना सुनिश्चित करें।
निरिक्षण के दौरान मुख्य अभियंता अनुपम शर्मा , अधीक्षण अभियंता रविशंकर , अधिशासी अभियंता ज्योति भास्कर रावत, नवनीत पोखरियाल , मुकेश चन्र्द बड़थ्वाल व हिमांशु चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।