स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पिटकुल के एमडी ध्यानी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा महोत्सव मनाया गया

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा महोत्सव मनाया गया एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देश के यशवस्वी एवं दूरदृृष्टा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वाहन पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन, देहरादून में प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा एवं महोत्सव मनाया गया एवं सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में सभी कार्मिकों द्वारा 132 के0वी0 उपकेन्द्र माजरा परिसर स्थित विभागीय काॅलोनी में फेरी लगाकर सभी घरों पर तिरंगा फहराया तथा आजादी एवं तिरंगे के सम्मान में गीत गाये तथा देश भक्ति के नारे गये। इसके पश्चात प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चालाया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा सर्वप्रथम सभी कार्मिकों को हर घर तिरंगा के सफल अभियान की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयी तदोपरांत तिरंगे की महत्ता का गुणगान करते हुये झण्डे के तीनों रंगों के महत्व के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि झण्डे में केशरिया रंग बलिदान एवं शोर्य का प्रतीक है तथा यह रंग उन महान देश भक्तों एवं वीर सैनानियों को समर्पित है जिन्होने राष्ट्र निर्माण एवं उसकी आजादी तथा उसकी रक्षा के लिये अपना बलिदान दिया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि सफेद रंग शान्ति एवं हरा रंग उन्नति का प्रतीक है, जो कि हमारे देश के शान्तिप्रियता एवं उन्नति को प्रदर्शित करते हैं।

इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि देश की आजादी एवं इस तिरंगे के सम्मान के लिये हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने अपना बलिदान दिया है और हमें हमेशा अपने तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा पिटकुल के सभी कार्मिक को टीम भावना के साथ काम करते हुये पिटकुल को देश की अग्रणी पारेषण उपक्रम बनाने का आह्वाहन किया गया।

प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा परिसर में झाडू़ लगाते हुये सभी कार्मिकों को आह्वाहन भी किया गया कि सभी कार्मिक अपने घर तथा कार्यालय के इर्द-गिर्द हमेशा सफाई रखें क्योंकि यदि प्रत्येक कार्मिक अपने घर और कार्यालय को साफ-सुथरा रखेंगे तो निश्च्ति ही घर से मोहल्ला, मोहल्ले से गाँव, गाँव से शहर तथा शहर से पूरा देश में साफ-सुथरा होगा। यदि घर, मोहल्ला, गाँव, शहर एवं देश साफ-सुथरा होगा तो निश्चित ही साफ-सुथरे वातावरण में सभी नागरिक स्वस्थ होंगे तथा यदि नागरिक स्वस्थ होंगे तो निश्चित ही देश स्वस्थ होगा एवं तरक्की करेगा।

इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों को यह भी अगवत कराया गया कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है तथा इसे सभी कार्मिकों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कार्यालय में अवश्यमेव उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस को मनाने हेतु निर्देशित भी किया गया।

इस अवसर पर निदेशक परिचालन जी0एस0 बुदियाल एवं महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, निदेशक (परिचालन) जी0एस0 बुदियाल,  कमल कान्त, जितेन्द्र चतुर्वेदी, अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), नीरज पाठक,  मन्तराम,  ए0पी0 आर्य,  ललित कुमार,  सचिन रावत, सायमा कमाल, विवेकानन्द, सतेन्द्र रावत, राजीव सिंह, जगवीर सिंह, मीनाक्षी, अजय शर्मा, तरूण सिंघल , दीपक पाण्डे, राधिका गर्ग, राहुल पंवार , रीनू जोशी भारद्वाज,  वीणा,  पूनम,  गीता भट्ट,  ममता,  वनीता पटवाल, शीबा अली एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.