एमडी ध्यानी ने पदोन्न्त कार्मिकों को समय पर दी तैनाती, कर्मचारी यूनियनों व स्टाफ ने एमडी का किया धन्यवाद
दीपावली पर्व के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने हेतु सभी कार्मिकों ने नव तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण किया।
माह अगस्त 2022 में पदोन्नति प्राप्त करने के उपरान्त लम्बे समय से कार्यभार एवं तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे अभियन्ताओं की मुराद पूरी। पदोन्न्त एवं स्थानान्तरित अभियन्ताओं की ‘‘तेरी खुशी-मेरी खुशी’’ की नीति के तहत प्रथम बार तैनाती की गयी।
दीपावली पर्व के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने हेतु सभी कार्मिकों ने नव तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण किया।
उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन ने प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल, श्री पी0सी0 ध्यानी का किया स्वागत एवं प्रबन्ध निदेशक द्वारा मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देने पर प्रबन्ध निदेशक का धन्यवाद किया।
पावर इन्जीनियर्स एसोसिएशन द्वारा निदेशक मण्डल की बैठक में इन्सेन्टिव एवं कारपोरेशन तथा कार्मिक हित में लिये गये निर्णयों पर खुशी जाहिर करते हुये पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी का धन्यवाद किया।
दिनांक 12.09.2022 को पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 में नव नियुक्त प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त ली गयी समीक्षा बैठक में दिनांक 12.08.2022 को पदोन्नत मुख्य अभियन्ताओं एवं अधीक्षण अभियन्ताओं को यह सुझाव दिया गया था कि वह आपसी सहमति के आधार पर अपनी तैनाती का प्रस्ताव संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित कर प्रस्तुत करें या तैनाती हेतु 03 विकल्प प्रस्तुत करें। एक माह के कार्यकाल में कारपोरेशन की कार्यावश्यकता का विभिन्न उपकेन्द्रों एवं कार्यस्थलों का भ्रमण करने के उपरान्त काफी गहन विचार करते हुये ‘‘तेरी खुशी-मेरी खुशी’’ की नीति के तहत 07 मुख्य अभियन्ताओं, 12 अधीक्षण अभियन्ताओं, 07 अधिशासी अभियन्ताओं, 04 सहायक अभियन्ताओं तथा 02 लेखाकारों के स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये गये।
इसके साथ ही समस्त कार्मिकों को दीपावली पर्व के दृष्टिगत तत्काल नव तैनाती स्थान पर योगदान आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में स्थानान्तरित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही 04 सहायक अभियन्ताओं को अधिशासी अभियन्ता के पद पर पदोन्नति के पश्चात तैनाती दी गयी।
इसके साथ ही उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा प्रेशित 14 सूत्रीय मांग पत्र पर आज दिनांक 15.10.2022 को प्रबन्धन के साथ वार्ता की गयी।
वार्ता में पी0सी0 ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि पिटकुल के कार्मिकों को वर्ष 2020-21 का इन्सेटिव प्रदान किया जाएगा। रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के कैरियर ग्रोथ हेतु का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों के विभागीय आवासों व सड़कों की मरम्मत हेतु मुख्य अभियन्ता (जानपद) को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पी0सी0 ध्यानी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुये धन्यवाद प्रेषित किया गया।
द्विपक्षीय वार्ता में प्रबन्धन की ओर से पी0सी0 ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक, जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता (जानपद), अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी, गिरधारी लाल, वरिष्ठ लेखाधिकारी, अजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी, दीपक पाण्डे, लेखाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही संगठन की ओर से राकेश शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष, विजय विष्ट, प्रान्तीय महामंत्री, दीपक बेनीवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रशान्त ध्यानी, लक्ष्मण मोर्य एवं अमनेश धीमान उपस्थित रहे।
इसके साथ ही आज दिनांक 15.10.2022 को पावर इन्जनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा निदेशक मण्डल की बैठक में इन्सेन्टिव एवं कारपोरेशन तथा कार्मिक हित में लिये गये निर्णयों पर खुशी जाहिर करते हुये पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी को पुष्प गुच्छ भंेट करते हुये धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिनिधी मण्डल में कार्तिकेय दुबे, अध्यक्ष, अमित रंजन, महासचिव, पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, एस0पी0 आर्य, अधीक्षण अभियन्ता, सतेन्द्र रावत, अधिशासी अभियन्ता एवंश्री मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।