एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, साइट पर नहीं मिले अधिकारी

देहरादून। प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने  पिटकुल परिसर में स्टेट आफ द आर्ट प्रंतीय भार निस्तारण केन्द्र के निर्मााणाधीन भवन का निरिक्षण रात्री आठ बजे किया। उनके द्वारा कार्य की प्रगति हेतु स्थल पर मौजूद ठेकेदार के कार्मिकों से जानकारी ली गई व कंक्रीट के नमूनों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि भवन की नींव का काम अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है इसलिए अवश्यक है कि कार्य का विशेष घ्यान रखा जाये। उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि वर्षा ऋतु में नींव के कार्य के समय किसी भी प्रकार का अतिरिक्त मलबा कार्य को प्रभावित न करे । इतने महत्वपूर्ण कार्य के दौरान पिटकुल के जानपद स्कन्ध से कोइ भी अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं मुख्य अभियंता मोजूद नहीं था जिस पर प्रबन्ध निदेशक ने उनके विरुद्ध  कार्यवाही करने की चैतावनी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.