देहरादून। इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट देहरादून चैप्टर उत्तराखंड ने किर्बी बिल्डिंग सिस्टम्स एंड स्ट्रक्चर्स हरिद्वार के सहयोग से पिछले दिनों फ्रैजाइल वर्ल्ड में एचआर प्रैक्टिसेज विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में आईएसटीडी के चेयरपर्सन अनुप कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने संबोधन में बताया कि आज का कारोबारी माहौल निरंतर गति से बदल रहा है और मानव संसाधन से जुड़े लोगों को सतर्क रहने और समय के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है। हमें ज्ञान का उपयोग करते रहना होगा. उन्होंने फॉर्मूला रेसिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि पिट स्टॉप पर लोग चार सेकेंड में टायर बदल देते हैं, इसमें इतनी कुशलता से काम करना समय की मांग है।
किर्बी बिल्डिंग सिस्टम्स एंड स्ट्रक्चर्स के आलोक किशन राव ने अपने उद्घाटन भाषण में बताया कि कैसे देश विश्व शक्ति बन रहा है, कैसे जीडीपी बढ़ रही है और इन सबके पीछे एक मजबूत मानव शक्ति काम कर रही है। उन्होंने अपनी कंपनी की तरफ से सभी का स्वागत किया. आईआईटी रूड़की के प्रबंधन संकाय के डॉ. विनय शर्मा ने विकास के माहौल की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए व्यावसायिक दृष्टिकोण से मानव संसाधन के बारे में बात की। हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख एचआर रवि यादव ने बहुत विस्तृत भाषण देते हुए बताया कि मनुष्य के भविष्य के मूल्य को बेहतर बनाने के लिए अतीत का उपयोग करना आवश्यक है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि समृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मानव संसाधनों को भगवान हनुमानजी के गुणों को अपनाना चाहिए। आईआईटी रूड़की के प्रबंधन संकाय डॉ. संतोष रांगनेकर ने बताया कि इन दिनों उद्योग और व्यापार में एआई का उपयोग कैसे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सियोल में हुंडई एआई का इस्तेमाल कर 18 सेकेंड में कार बना रही है। आज नई तकनीक अपनाकर कार्य को प्रभावी ढंग से करने के लिए डेटा और मानव संसाधन का युग है।
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष, अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक प्रक्रिया में, कॉर्पोरेट लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दैनिक आधार पर सीखना मानव संसाधनों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। दून विश्वविद्यालय के एनटीपीसी चेयर सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी के डॉ. अविनाश चंद्र जोशी ने “वीयूसीए” पर अपना शोध देते हुए कहा कि मानव संसाधन पेशेवरों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। अंत में आईएसटीडी सचिव राजेंद्र सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. हीरो मोटोकॉर्प से नवदीप, मनोज, कार्तिक, निखिल, कृष्णा, अलुडीर लैमिनेशन से रजत सीएमआर ग्रीनटेक से ऋषि, पेंटालेटेक्स से मोहित, एमएस धाकड़ सौरभ मुंजाल शोवा से केके उपाध्याय, शिवम ऑटोटेक से मनोज, संदीप डेंसो से हरीश, किब्री से धीरेंद्र, विनीता, राजेश, रजत, हेलोनिक्स से मनीष, मिनाक्षी पॉलिमर से प्रविन, हंस फाउंडेशन से गरिमा, पतंजलि से नीरज, हितेश आदि मौजूद रहे।