घटनाओं में लोगों के हताहत होने की सूचना पाकर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने समस्त कार्यक्रम किये स्थगित
बीते रोज राज्य में दो बड़ी घटनाओं में लोगों के हताहत होने की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने शोक सभा आयोजित कर मृतकों की आत्मशांति की कामना हेतु दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर अंकिता भंडारी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही मंत्री डा. अग्रवाल ने अपने समस्त कार्यक्रम स्थगित किये हैं।
ऋषिकेश 05 अक्टूबर।
बीते रोज राज्य में दो बड़ी घटनाओं में लोगों के हताहत होने की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने शोक सभा आयोजित कर मृतकों की आत्मशांति की कामना हेतु दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर अंकिता भंडारी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही मंत्री डा. अग्रवाल ने अपने समस्त कार्यक्रम स्थगित किये हैं।
बुधवार को बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित शोक सभा में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार का दिन प्रदेश के लिए दुखद रहा। जिसमें डोकराणी ग्लेशियर क्षेत्र में साढ़े 18600 फीट उंचाई पर स्थित द्रौपदी के डांडा में नेहरू पर्वतारोण संस्थान का प्रशिक्षण दल एवलांच की चपेट में आ गया। 42 सदस्यीय दल में चार लोगों की मृत्यु की सूचना हैं।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि वहीं दूसरी घटना हरिद्वार जिले के लालाढंाग के कटेवड़ गांव से कांडा तल्ला जा रही बस में सवार बरातियों के साथ हुई, जो लैंसडोन के सिमड़ी गांव के पास गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें भी करीब 25 लोगों की मृत्यु होने की सूचना मिली है। मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे प्रदेश के लिए दुखद खबर है। इस मौके पर कैंप कार्यालय में शोक सभा के जरिए मृतकों की आत्मशांति की कामना की गई। साथ ही अंकिता भंडारी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र अरविंद चौधरी, महामंत्री सुमित पंवार, सुंदरी कंडवाल, पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, पार्षद विकास तेवतिया, कविता शाह, रवि थपलियाल, रूपेश गुप्ता, अरूण बडोनी, हर्षवर्धन रावत, संदीप, पंकज साहनी, दीपक, महबूब, सुनील कुठेरिया, विशाल, जॉन, सतवीर, विक्की, जवाहर सिंह, नरपत ंिसंह, रंजीत आदि उपस्थित रहे।