देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के सेवानिवृत्ति कर्मचारी प्रकोष्ठ उत्तराखण्ड के प्रदेश संयोजक रमेश रमोला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महा अधिवेशन के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने देश के कोने-कोने से आए हुए हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 10 वर्ष प्रगतिशील और सतत विकास के लिए समर्पित रहे हैं। विकासवाद को केंद्र बिंदु में लाकर भारतवर्ष के सभी नागरिकों को लाभान्वित प्राप्त हो रहा है।
पीएम ने महा अधिवेशन में बैठे हुए सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा के 2024 के चुनाव में प्रत्येक मतदाता के घर जाकर सरकार के द्वारा चलाई जा रहे हैं कार्यक्रमों को अपनी अपनी भाषा में समझाना तथा मेरा प्रणाम कहना। वर्तमान के साथ-साथ वर्ष 2047 की भी कल्पना की गई।
रामोला ने कहा कि प्रथम बार सेवानिवृत कर्मचारियों को भी भारतीय जनता पार्टी में स्थान दिया गया जिसके लिए मैं राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी को धन्यवाद देता हूं। मुझे भी इस ऐतिहासिक अवसर का निमंत्रण मिला जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी आभार प्रकट करता हूं।