उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज x (पूर्व ट्विटर) पर बताया की प्रधानमंत्री @narendramodi के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन और चुनाव से पूर्व उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प एवं उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश सरकार उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रही है।
https://x.com/pushkardhami/status/1751879522335731844?t=38ULS6zq8mhhlFlnU9EZRA&s=08
यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए बनी कमेटी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी और हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे।