एमडी पिटकुल ध्यानी ने प्रसाद का किया अभिवादन

सक्षम उत्तराखण्ड संवाददाता

देहरादून। एम0एल0 प्रसाद द्वारा उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग में सदस्य (तकनीकी) के पद का कार्यभार ग्रहण करने पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक ने उनका अभिवादन किया गया।
एम0एल0 प्रसाद पूर्व निदेशक (परिचालन), उ0पा0का0लि0 की सेवानिवृत्ति के उपरान्त उनका चयन उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग में सदस्य (तकनीकी) के पद पर हुआ है। उनके द्वारा 25 जनवरी को आयोग में कार्यभार ग्रहण किया गया जिसके उपरान्त प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी ने उनको पौधा भेट करते हुए उनका स्वागत कर मिष्ठान वितरण करवाया। इस अवसर पर पी0सी0 ध्यानी ने एम0एल0 प्रसाद के व्यापक अनुभव एवं उच्च तकनीकी ज्ञान के आधार पर उनका चयन सदस्य (तकनीकी) के पद पर किये जाने पर मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव एस0एस0 संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी एवं सचिव (ऊर्जा) आर0 मीनाक्षी सुन्दरम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ध्यानी ने कहा कि एम0एल0 प्रसाद के सदस्य (तकनीकी) के पद पर कार्यभार ग्रहण से उनके ज्ञान एवं मार्गदर्शन में प्रदेश की सम्मानित उपभोक्ताओं के साथ-साथ ऊर्जा के निगमों को बहुमूल्य लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के साथ-साथ अरूण सभरवाल, अशोक कुमार जुयाल, अधिशासी अभियंता राजीव सिंह, हिमांशु डोभाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.