चिरंजीव डिमरी
उत्तरकाशी। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण बाबा बौख नाग देवता के दर्शन के लिए ग्राम भाटिया मुख्य धाम पहुँची , जहाँ उन्होंने सबसे पहले मन्दिर के मुख्य द्वार पर पुजारियों भेंट कर मन्दिर में जा कर गर्भ गृह मे स्थापित भोग मूर्तियों के दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना की और देवता से आशीर्वाद लिया , देवता के मुख्य पुजारी ने उनका तिलक कर आशिर्वाद स्वरूप चुनरी भेंट की। जिसके बाद मन्दिर प्रगण मे सभी ग्राम वासियों ने उनका सम्मान कर ग्राम प्रधान गीता देवी डिमरी द्वारा शाल भेट् किया व मन्दिर समिति के अध्यक्ष जन्द्र सिह रावत स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
भाजपा सदस्य श्याम डोभाल ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें मांगपत्र पढ़कर दिया , जिस पर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने स्तर से होने वाली सभी मांगो को अवश्य पूरा करने का भरोसा दिया । इस दोरान एस डी एम मुकेश रमोला , सी ओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी , शुलोचना गौड, अतोल रावत, कृष्णा राणा, गोपाल डोभाल , मीनाक्षी रवालटां, अब्बल सिंह कुमाई आजाद डिमरी , शुलभ आशु, सहित सभी पुजारी व ग्रामिण मौजूद रहे।