स्वामी विवेकानन्द जी का दर्शन, सिद्धान्त और आध्यात्मिक विचार, युवाओं के लिए सशक्त ऊर्जा स्रोत हैं-राज्यपाल

राजभवन देहरादून।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने युवाओं के प्रेरणास्रोत, युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ पर सभी नागरिकों विशेषतः युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का दर्शन, सिद्धान्त और आध्यात्मिक विचार, युवाओं के लिए सशक्त ऊर्जा स्रोत हैं। राज्यपाल ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाकर देश एवं प्रदेश के बदलाव का नेतृत्व करें।

राज्यपाल ने कहा कि अमृतकाल के इस कालखंड में भारत को विकसित राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का युवा उस राष्ट्र की समृद्धि और पहचान है। उनकी सोच और सपनों से ही देश आगे बढ़ेगा। युवा आने वाले नए भारत की तस्वीर और तकदीर हैं। उन्होंने युवाओं से इस कालखंड का सदुपयोग करते हुए राष्ट्र एवं समाज की प्रगति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.