कार हादसे में चार की मौत, कई घायल

ऋषिकेश । पौड़ी जनपद के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को चीला मार्ग पर हुए हादसे में दो अधिकारियों समेत चार लोगों की जान चली गई, जबकि पांच घायल हैं और एक लापता है। वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी की नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। वाहन में पांच लोग सवार थे। घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने और अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ।

हादसे में  शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी) ,  प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकार) , सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान एवं  कुलराज सिंह की मृत्यु हो गयी।

जबकि पांच व्यक्ति घायल हुए हैँ जिनमे  हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक) , राकेश नौटियाल राजाजी नेशनल पार्क , अंकुश, अमित सेमवाल (चालक), अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक) शामिल है।  वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी लापता है अंदेशा लगाया जा रहा है कि  वह कार से छिटककर नहर में गिर गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.