Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
‘देहरादून। पिटकुल के महाप्रबन्धक (मा0सं0) एवं मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जुयाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के शुभ अवसर पर 31 अक्टूबर, 2023 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ मनाया गया। इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा पिटकुल मुख्यालय पर कार्यरत सभी कार्मिकों को राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं संरक्षित एवं सुदृढ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलवाई गयी।
प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी दूरदर्शी सोच एवं देश की एकता को बनाये रखने हेतु उनके द्वारा दिये गये योगदान एवं किये गये कार्याें को याद करते हुये उनको नमन किया गया तथा सभी कार्मिकों को देश की सुरक्षा और एकता बनाये रखने में अपना योगदान देने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर कमल कान्त मुख्य अभियन्ता, अरूण सभरवाल कम्पनी सचिव, ईला चन्द , अनुपम सिंह, जितेन्द्र चतुर्वेदी, अनुपम शर्मा, मनोज कुमार, मन्तराम, सचिन रावत, पंकज कुमार, कार्तिकेय दुबे, सन्तोष कुमार, नीरज पाठक, अ ललित कुमार, अविनाश चन्द्र अवस्थी, शालू जैन, सायमा कमाल, विवेकानन्द, एवं पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन में कार्यरत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रबन्ध निदेशक पिटकुल पी0सी0 ध्यानी द्वारा पिटकुल में निविदाओं एवं अनुबन्धों में उत्पन्न विवादों को निगम स्तर पर ही सौहार्द पूर्ण तरीके से निस्तारित किये जाने हेतु वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र (Alternate Dispute Resolution Mechanism) विकसित किये जाने एवं अनुबन्धों एवं निविदाओं के लिये समान नियमों एवं शर्तों तथा प्रतिबन्धों को सम्मिलित किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अभियन्ता अधिकारियों के साथ चर्चा कर एक कमिटी का गठन किया गया , कमेटी को दिनांक 09.11.2023 तक आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।