त्रिवेंद्र की भाजपा नेतृत्व से बढ़ती नजदीकियां, कुछ की उड़ सकती है नींद

देहरादून।  कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी संभव है लेकिन राजयोग में भाग्य का भी अहम रोल हो सकता है,  मेहनत तो सभी करते हैं लेकिन ताजपोशी नसीब से ही होती है।

वर्तमान में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र काफी एक्टिव नजर आ रहे है , आजकल पूर्व मुख्यमंत्री डेंगू पीड़ितों की मदद के लिए प्लेटलेट्स कलेक्ट करवा रहे हैं और काफी हद तक उनके नेतृत्व में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिससे निश्चित रूप से उत्तराखण्ड में डेंगू के मरीजों को लाभ मिल रहा होगा ।

इसके अलावा बीते दिनों वे गढ़वाल के भ्रमण पर भी रहे और गौर करने वाली बात   यह रही की गढ़वाल भ्रमण पर वे जनपद पौड़ी , टिहरी का कुछ हिस्सा , चमोली और रुद्रप्रयाग का दौरा करके आये , इस दौरे पर ध्यान दे तो यह अधिकांश भाग गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र का है , इसके अतिरिक्त त्रिवेंद्र हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र के कई हिस्सों में भी एक्टिव दिखाए दिए।

सूत्रों के अनुसार त्रिवेंद्र की नजदीकियां भाजपा नेतृत्व से बढ़ रही है, अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे पी  नड्ढा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से भेंट की , सत्ता के जानकारों की माने तो त्रिवेंद्र को भाजपा हाईकमान से हरी झंडी मिल चुकी है जो उत्तराखण्ड की सियासत में सबको चौंका सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.