सूर्य की खतरनाक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाती हैं ओजोन परत

अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजन

चंद्र प्रकाश बुडाकोटी
देहरादून । कहते हैं प्राकृतिक वातावरण मे मनुष्य को अपना दखल नहीं देना चाहिए यह भी सच हैं हमारी सुरक्षा के लिए पृथ्वी पर सभी मनुष्यों को एक सुरक्षा कवच के बीच मे रखा गया हैं ओजोन परत के बारे लोग आम तौर पर भले ही ज्यादा न जानते हो लेकिन यह पृथ्वी और पर्यावरण के लिए एक सुरक्षा कबच का कार्य करती हैं,  सूर्य की खतरनाक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाती हैं। शनिवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर एसईएनआर द्वारा पीसीबी उत्तराखंड के सहयोग से दून विश्व विद्यालय  मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। पर्यावरण प्रदूषण पर गंभीरता से चर्चा की गई।

कार्यक्रम मे मुख्य पर्यावरण अभियंता चंदन सिँह रावत द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा में ओजोन के महत्व और इसके नुकसान में योगदान देने वाले प्रमुख कारकों के बारे में बताया गया, वही पर्यावरण विज्ञान स्कूल की प्रमुख डॉ. कुसुम अरुणाचलम ने ओजोन दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि और पर्यावरण प्रदूषण के गंभीर परिणामों से मानवता की रक्षा के लिए विशेष रूप से पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर जागरूकता कार्यशाला के महत्व के बारे में बात की।

 

सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एस के पटनायक ने अपने सम्बोधन में शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रयासों की सराहना की। साथ ही अच्छे मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए अच्छी जीवन शैली अपनाने के लिए समाज को संवेदनशील, शिक्षित और प्रेरित करके विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की । वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य प्रभाव शीर्षक पर सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मनीष नाजा ने उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ओजोन स्तर पर अपने शोध कार्य और परिवर्तनशील अवलोकन योग्य डेटा के स्पष्टीकरण के साथ व्याख्यान दिया। उन्होंने किसी भी स्थान पर वायु प्रदूषण के उदाहरण के लिए ओजोन सांद्रता को जोड़ने की भूमिका और उपयुक्त शोध कार्य के साथ मानव स्वास्थ्य और पौधों की उत्पादकता पर उच्च ओजोन सांद्रता के प्रभाव पर भी प्रकाश डाला।

 

यूके पीसीबी के अधिकारी डॉ अंकुर कंशल ने मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर व्याख्यान दिया और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने में वैश्विक दुनिया की सामूहिक भूमिका पर प्रकाश डाला। परिवहन विभाग के शैलेश तिवारी ने वायु प्रदूषण शमन के लिए समुदाय को जागरूक करने में परिवहन विभाग की भूमिका और प्रदूषण कम करने की गतिविधियों में प्रवर्तन भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला। नैनी पेपर लिमिटेड के चौरसिया ने वायु प्रदूषण की रोकथाम और उत्तराखंड में अन्य उद्योगों के लिए रोल मॉडल बनने में अपने उद्योगों में अपनाई गई अच्छी प्रथाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। पर्यावरण विभाग के निदेशक नीतीश मणि त्रिपाठी ने कहा की वैज्ञानिक समझ को सामान्य प्रश्नों से जोड़ें। कार्यक्रम में डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. अचलेश डेवेरी, डॉ. हिमानी शर्मा, डॉ. भोपेन और अन्य संकाय सदस्य, सरकार के अधिकारी, जैविक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के छात्र, प्रयोगशाला कर्मचारी बोर्ड के कार्मिक उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.