देहरादून। विधानसभा सत्र की अवधि में सभी अधकारी व कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही प्रतिस्थानी की व्यवस्था होने पर अवकाश प्रबन्ध निदेशक के संज्ञान में लाने के उपरान्त ही स्वीकृत किया जा सकेगा ।
विधानसभा अवधि में सुचारु विद्युत व्यवस्था बनाने के लिए प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने अनुपम सिंह, पंकज चौहान, प्रभास डबराल, राजेश गुप्ता, शैली राठी, हिमांशु डोभाल इत्यादि अधिकारियों के साथ विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने पर चर्चा करते हुए कड़े निर्देश दिये गये। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र व स्विचयार्ड माजरा का निरीक्षण भी किया गया ।
स्विचयार्ड के निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता शैली राठी ने बताया कि विधानसभा सभा की विद्युत आपूर्ति माजरा बिजली घर से 33 केवी उपकेंद्र आराधर के माध्यम से आपूर्ति की जाती है । अपरिहार्य स्थिति व वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत 220 केवी आई आई पी हर्रावाला के माध्यम से भी आपूर्ति की जा सकती है। पिटकुल की बिजली व्यवस्था चाक चौबन्द है। एन-वन की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है ।