भू धसाव से क्षत्रिग्रस्त टावर का एमडी ध्यानी और विधायक चौहान ने किया निरीक्षण

MD Dhyani and MLA Chauhan inspected the tower damaged by landslide

देहरादून! भूस्खलन के कारण समीपवर्ती उच्च विभव की 220 के०वी० शेरपुर व्यासी-झाझरा डबल सर्किट लाईन के टावर सं0 93 के निकट भी अत्यधिक भूधसाव होने से टावर एक और झुक गया जिससे लाईन का एक तार टूटने से लाईन ट्रिप हुई। सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे सर्किट 220 के०वी० शेरपुर व्यासी को आपातकालीन स्थिति में तुरन्त ओपन करा दिया गया जिससे कोई जान माल की हानि न हो।

उपरोक्त आपातकालीन परिस्थति के दृष्टिगत पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी अपनी टीम के साथ अविलंब मौके पर पहुंचे उनके द्वारा आस-पास स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं साईट पर क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान से इस आपदा से निपटने हेतु विचार विमर्श किया। आपदा से निपटने के लिए आकस्मिकता में टावर पर कार्य करने हेतु लाईनों की गैंग को साईट पर मूव करने हेतु कार्यवाही की गई है। लाईन शट डाउन में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.