एमडी पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया

The Amrit Mahotsav program of Independence was organized under the leadership of MD P.C.Dhyani.

देहरादून l पिटकुल में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’हर घर तिरंगा’’ एवं ‘‘सफाई अभियान’’ का आयोजन किया गया’’।
सम्पूर्ण देश में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश के यशवस्वी एवं ऊर्जावान मा0 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी के आह्वान पर आज दिनांक 14.08.2023 को पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन, देहरादून में प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी  के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ एवं ‘‘सफाई अभियान’’ का अयोजन किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी  के नेतृत्व में सभी कार्मिकों द्वारा 132 के0वी0 उपकेन्द्र परिसर स्थित विभागीय काॅलोनी में फेरी लगाकर सभी घरों पर तिरंगा फहराया तथा आजादी एवं तिरंगे के सम्मान में गीत गाये तथा देश भक्ति के नारे गये। इसके पश्चात प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चालाया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा तिरंगे का गुणगान करते हुये झण्डे की महत्ता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि देश की आजादी एवं इस तिरंगे के सम्मान के लिये हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने अपना बलिदान दिया है और हमें हमेशा अपने तिरंगे का सम्मान करना चाहिए।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी द्वारा परिसर में झाडू़ लगाते हुये सभी कार्मिकों को आह्वान भी किया गया कि सभी कार्मिक अपने घर तथा कार्यालय के इर्द-गिर्द हमेशा सफाई रखें क्योंकि यदि प्रत्येक कार्मिक अपने घर और कार्यालय को साफ-सुथरा रखेंगे तो निश्चित ही घर से मोहल्ला, मोहल्ले से गाँव, गाँव से शहर तथा शहर से पूरा देश में साफ-सुथरा होगा। यदि घर, मोहल्ला, गाँव, शहर एवं देश साफ-सुथरा होगा तो निश्चित ही साफ-सुथरे वातावरण में सभी नागरिक स्वस्थ होंगे तथा यदि नागरिक स्वस्थ होंगे तो निश्चित ही देश स्वस्थ होगा एवं तरक्की करेगा।
इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों को यह भी अगवत कराया गया कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है तथा इसे सभी कार्मिकों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उनके द्वारा सभी कामिकों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कार्यालय में अवश्यमेव उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस को मनाने हेतु निर्देशित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी,  अरूण सबरवाल, कम्पनी सचिव, एस0के0 तोमर, महाप्रबन्धक (वित्त), कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता, ईला चन्द्र, मुख्य अभियन्ता,  अनुपम शर्मा, मुख्य अभियन्ता,  अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), अधीक्षण अभियन्ता  राजकुमार,  मन्तराम,  ललित कुमार,  नीरज पाठक, अविनाश अवस्थी,  सचिन रावत, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी  विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता  सतेन्द्र रावत,  राजीव सिंह,  जगवीर सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी  अजय शर्मा,  तरूण सिंघल लेखाधिकारी  दीपक पाण्डे,  राधिका गर्ग,  राहुल पंवार, सहायक अभियन्ता  हिमांशु डोभाल, रीनू जोशी भारद्वाज,  वीणा,  नेहा निराला,  पूनम, कार्यालय अधीक्षक प्रथम- दीपा रानी रावत राणा, गीता भट्ट, लेखाकार  वनीता पटवाल, कार्यालय सहायक-प्रथम  ममता, सहायक लेखाकार  शीबा अली,  अनीता नेगी एवं अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.