अपने अस्थित्व बचाने के लिए भू क़ानून मूल निवास की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले – असवाल
देहरादून। राज्य आंदोलनकारी एन के गुसाईं ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मोर्चा के अध्यक्ष विनोद असवाल ने कहा कि मूल निवास भू क़ानून को सरकार द्वारा मानसून सत्र पास किया जाय जिस तरह उत्तराखंड शहीदो की शहादत से बना है आज राज्य आंदोलनकारी अपने सम्मान लड़ाई लड़ने को मजबूर हो गये है ओर इस लड़ाई को लड़ने के लिए राज्य आंदोलनकारियों को जो भी कीमत चुकानी होंगी राज्य आंदोलनकारी पूरी तरह तैयार है हमारी उत्तराखंड के मूल निवासियों से अपील है जो भी उत्तराखंड का मूल निवासी है जहाँ कही भी रहता हो अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए 9 अगस्त 2023 को परेड ग्राउंड में अपने अस्थित्व की लड़ाई में भू क़ानून मूल निवास की लड़ाई बढ़ चढ़ हिस्सा लेकर उत्तराखंड को बचाने हमारा सहयोग करें। ये लड़ाई चंद लोगो की नहीं है यह लड़ाई समूचे उत्तराखंड के मूल निवासियों की है एक बार हाथ जोड़ कर फिर निवेदन करता हूँ आप जहाँ भी रहते हर घर से एक आदमी अपना अपना योगदान जरूर दे ये हमारे बच्चों का भविष्य का सवाल है नहीं तो एक दिन ऐसा आएगा हम अपने ही घर पराये हो जायेगे जिस तरह इस उत्तराखंड में आज बाहरी आदमियों कब्ज़ा हो रहा है आज उत्तराखड़ियों को एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी होंगी ओर सरकार को यह एहसास दिलाना होगा जब हम राज्य बना सकते तो यह मूल निवास भू क़ानून को भी लागू करवा सकते है सरकार इस गलतफहमी न रहे आओ चलो समस्त उत्तराखंडियों हल्ला बोल का नारा 9 अगस्त को परेड ग्राउंड से गूज सुनाई देनी चाहिए