अध्यक्षा पिटकुल राधा रतूडी ने पी0सी0 ध्यानी एवं उनकी टीम की सराहना की

देहरादून। अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा पिटकुल राधा रतूडी के द्वारा पिटकुल को निरन्तर प्रदान किये जा रहे मार्गदर्शन एवं उनके कुशल नेतृत्व पर पिटकुल की महिला कार्मिकों ने उनका सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया तथा परियोजनाओं के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष  रतूडी ने  पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं सभी कार्मिकों की सराहना की गयी।

पिटकुल की महिला कार्मिकोंने अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा पिटकुल राधा रतूड़ी द्वारा पिटकुल को निरन्तर प्रदान किये जा रहे मार्गदर्शन एवं उनके कुशल नेतृत्व के कारण प्रतीक्षित परियोजनाओं के पूर्ण होने के उपरान्त उनका सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया। भेंट के दौरान पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी ने अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पिटकुल की बहुप्रतीक्षित 220 के0वी0 जाफरपुर-रूद्रपुर रेल लाईन एवं 132 के0वी0 पिथौरागढ़-लोहाघाट लाइन के सफलतापूर्वक विद्युतीकरण पूर्ण होने तथा पिटकुल की अन्य गतिमान परियोजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर पिटकुल की अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी एवं सभी कार्मिकों की सराहना करते हुये बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा साथ ही उनके द्वारा अपेक्षा भी की गयी कि इसी प्रकार पिटकुल की अन्य परियोजनाओं को भी टीम भावना एवं पूर्ण मनयोग से कार्य करते हुये कारपोरेशन एवं प्रदेश हित में ससमय पूर्ण किया जाय।

इस अवसर पर रीनू जोशी,  निधि भट्ट,  वीणा, दीपा रानी रावत राणा,  वनीता पटवाल, लेखाकार एवं कम्पनी सचिव अरूण सम्भरवाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल, अधिशासी अभियन्ता राजीव सिंह  उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.