क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन खाया

ऋषिकेश ।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के अंतर्गत ऋषिकेश जिला भाजपा की ओर से टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन खाया।

 

शुक्रवार को बस ट्रांजिट कैम्प में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पटल पर अलग पहचान बनी है। विदेश यात्राओं में जिस तरह उनका सम्मान होता है, यह हर एक भारतीय का सम्मान है। आज पूरी दुनिया भारत को नई आशाओं के रूप में देख रही है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में पिछले 09 सालों में उत्तराखण्ड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारत माला परियोजना, ऑल वेदर रोड, रेल कनेक्टिविटी, शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी के क्षेत्र में राज्य में तेजी से कार्य हुए हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत कार्य प्रगति पर हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना हर क्षण देश सेवा के लिए समर्पित किया है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर है। उन्होंने बताया कि इसमें पहला रत्न- केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य, दूसरा रत्न- ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का कार्य, तीसरा रत्न- कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत पहले चरण में 16 मन्दिरों को शामिल किया गया है। चौथा रत्न- पूरे राज्य में होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जाना। पांचवा रत्न- राज्य में 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास, छठा रत्न- उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार, उधमसिंह नगर में एम्स का सेटलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है। सातवां रत्न- करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना के कार्य किये जा रहे हैं। आठवां रत्न- ऋषिकेश-हरिद्वार का एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकास किया जा रहा है और नौवा रत्न- टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।

 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मेयर अनिता ममगाई, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, पूर्व दर्जाधारी कृष्ण कुमार सिंघल, कार्यक्रम संयोजक कपिल गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, सन्दीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मनोज धयानी, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिला मंत्री पुष्पा धयानी, पार्षद रीना शर्मा, सोनू प्रभाकर, जिला महामंत्री पवन शर्मा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, निर्मला उनियाल, उषा जोशी, अनिता तिवारी, हिमानी कौशिक, स्वाति शर्मा, नीलम चमोली सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.