पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वस्थ रखा जा सकता है – पीसी ध्यानी

देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, निदेशक (परियोजना)  नीरज कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा सभी कार्मिकों से अपने घरों पर या आस-पास पेड़ लगाने का अनुरोध किया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य शरीर हेतु स्वास्थ्य पर्यावरण की आवश्यकता होती है तथा अपने इर्द-गिर्द पौधे लगाकर ही पर्यावरण को स्वस्थ रखा जा सकता है।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा बहुप्रतीक्षित 220 के0वी0 जाफरपुर-रूद्रपुर रेल लाईन एवं 132 के0वी0 पिथौरागढ़-लोहाघाट लाइन के विद्युतीकरण पूर्ण होने के दृष्टिगत पिटकुल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी गयी।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी द्वारा प्रदेश के  मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रदेश के मुख्य सचिव एस0एस0 सन्धु, पिटकुल की अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, तथा ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुन्दरम का भी आभार जताया।

प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा उक्त लाइनों के निर्माण में आने वाली समस्याओं और कठिनाईयों से अवगत कराते हुये बताया गया कि किस प्रकार पिटकुल के कार्मिकों द्वारा टीम भावना के तहत कार्य करते हुये निर्धारित समय से उक्त परियोजनाओं को पूर्ण किया गया।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक सभी कार्मिकों का आह्वाहन किया गया कि इसी प्रकार भविष्य में भी टीम भावना से कार्य करते हुये पिटकुल के आगामी परियोजनाओं को पूर्ण करने में अपना सौ प्रतिशत योगदान करें।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के साथ निदेशक (परियोजना) नीरज कुमार ,  कम्पनी सचिव अरूण सम्भरवाल,
महाप्रबन्धक (वित्त) स्वतंत्र कुमार तोमर,  कमलकान्त,  जितेन्द्र चतुर्वेदी,  इला चन्द,  अनुपम शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.