एमडी के नेतृत्व में पिटकुल ने किया बहुप्रतीक्षित पारेषण लाईन का निर्माण कार्य पूर्ण

देहरादून l पॉवर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड पिटकुल द्वारा भारतीय रेलवे के ट्रेक्सन उपसंस्थान रुद्रपुर को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने हेतु 220 से०वी० जाफरपुर- रूद्रपुर रेलवे पारेषण लाईन का निर्माण किया गया है। उक्त लाईन उत्तराखण्ड राज्य के जनपद उधमसिंहनगर एवं उत्तरप्रदेश के जनपद रामपुर से गुजर रही है। उक्त लाईन की लम्बाई 10.131 कि०मी० है एवं लाईन में कुल 39 टॉवर स्थापित किये गये उक्त पारेषण लाईन निर्माण में लगभग 9.83 करोड़ की लागत आई है। उक्त लाईन को दिनांक 25.05 2023 को पिटकुल के 220 केवीए उपसंस्थान जाफरपुर से उर्जीकृत कर भारतीय रेलवे के रूद्रपुर ट्रेक्सन उपसंस्थान को रेल मार्ग के विद्युतीकरण हेतु विद्युत आपूर्ति की गयी है। उक्त लाईन के उर्जीकरण उपरान्त भारतीय रेलवे के रूद्रपुर ट्रेक्सन उपसंस्थान को उच्च गुणवत्ता की अविरल विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा रही है, जिससे डीजल इंजन के स्थान पर विद्युतऊर्जा से रेलों का संचालन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.