एसीईओ नियुक्ति पर कर्मचारियों में आक्रोश, क्या देवस्थानम बोर्ड हो सकता है पुनः सक्रिय

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कर्मचारी संघ ने नियुक्ति निरस्त करने के लिए सीएम को भेजा खत

चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी

देहरादून। एक तरफ चार धाम यात्रा अपने चरम पर है दूसरी ओर शासन के एक आदेश के कारण मंदिर समिति के कार्मिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। दरअसल श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में बीते एक रोज पहले उत्तराखंड शासन द्वारा विभागीय प्रौन्नति उप कार्यधिकारी बद्रीनाथ के पद पर उप जिलाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई जिससे समिति के कार्मिकों आग बबूला जो गए। कार्मिकों का कहना है कि यह पद विभागीय प्रोन्तति का है। जिस पर बाहरी अफसर की तैनाती नही की जा सकती।

 

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ कर्मचारी संघ ने घोर आपत्ति दर्ज करते हुए सीएम से नियुक्ति रद्द करने की मांग की। जिस अफसर को नियुक्त किया गया है उनके पास पहले से कई चार्ज है। समिति के कार्मिकों ने बताया कि उप जिलाधिकारी जोशीमठ के साथ ही उक्त अफसर के पास मास्टर प्लान सीईओ,नगर पंचायत बद्रीनाथ,का अतिरिक्त चार्ज है। अब एसीईओ बद्रीनाथ का भी चार्ज देकर भार बढ़ाया गया है। एक अफसर इतने कार्यो को कैसे देख सकता है यह अपने आपके सवाल है।

 

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में पहले से ही एक एसडीएम को मुख्य कार्यधिकारी पद पर तैनाती दी गई है। सवाल सरकार की मंशा पर भी है कही देवस्थानम बोर्ड को पुनः सक्रिय तो नही किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया से बद्रीनाथ रावल भी नाखुश बताए जा रहे है। जब इस संबंध में समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय और रावल से बात करने का प्रयास किया गया उनका फोन आउट ऑफ रिच बताया रहा। जैसे ही उनसे संपर्क होगा उनका पक्ष भी रखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.