ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने लालपानी में कूड़ा निस्तारण प्लांट के संदर्भ में शहरी विकास निदेशालय और नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर डा. अग्रवाल ने समस्या निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मंत्री डा. अग्रवाल ने इस समस्या निराकरण के लिए प्रशासन द्वारा किये गए प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गोविंद नगर स्थित कूड़ा का ढेर बड़ी समस्या है, जिसे यहाँ से हटाना जरूरी है। मगर इसके विरोध में आंदोलन कर रहे स्थानीय लोगों को भरोसे में लेकर समन्वय स्थापित किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्लांट से सम्बंधित कोई भी निर्णय आपसी संवाद से हो। जिससे क्षेत्र की बड़ी समस्या का शांतिपूर्ण समाधान हो। डॉ अग्रवाल ने शीघ्र समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव शहरी विकास दीपेंद्र चौधरी, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडेय, अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पांडेय, अधीक्षण अभियंता रवि पांडेय, मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश नगर निगम राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत उपस्थित रहे।