कार्मिकों के स्वास्थ्य के प्रति प्रबंधन हमेशा सजग – पीसी ध्यानी

सक्षम उत्तराखण्ड संवाददाता

देहरादून। पिटकुल के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जुयाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कार्मिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल के मुख्यालय में आज मेदान्ता-द मेडिसिटी, हाॅस्पिटल, गुरूग्राम, हरियाणा के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का सुभारम्भ करते हुये पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने कहा कि स्वस्थ शरीर से व्यक्ति हमेशा प्रसन्न चित्त होता है तथा स्वस्थ शरीर एवं प्रसन्न चित्त होने से कोई भी व्यक्ति अपने कार्य को पूरे मनोयोग से पूर्ण करता है। शरीर को स्वस्थ रखने हेतु व्यक्ति को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जाँच अवश्य करवानी चाहिये, जिससे यदि शरीर में कोई विकार हो तो उसका पता चल सके एवं उसका समय से आवश्यक उपचार एवं निदान सम्भव हो सके।  ध्यानी ने कहा कि पिटकुल के कार्मिकों के स्वास्थ्य के प्रति पिटकुल प्रबन्धन हमेशा सजग रहता है और कार्मिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समय-समय पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहता है। शिविर में पिटकुल के लगभग 160 कार्मिकों द्वारा अपनी जाँच करवाई गयी।

इस अवसर पर एमडी पी0सी0 ध्यानी, मुख्य अभियंता कमलकान्त, स्वतंत्र कुमार तोमर, अरूण सम्भरवाल, प्रवीन टन्डन, अशोक कुमार जुयाल, अनुपम सिंह, अनुपम शर्मा, जितेन्द्र चतुर्वेदी,  शालू जैन,  डी0पी0 सिंह,  पंकज चैहान,  सन्तोष कुमार, नीरज पाठक, विवेकानन्द,  मुकेश बड़थ्वाल, दीपेश रोहिला,  सतेन्द्र रावत,  धर्मेन्द्र डबराल,  तरूण सिंघल,  रीनू जोशी , नीधि भट्ट,  सुनिता,  आरती डबराल, वनीता पटवाल, गीता भट्ट, कार्यालय अधीक्षक, सहायक लेखाकार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

चिकित्सा शिविर मे मेदान्ता-द मेडिसिटी, हाॅस्पिटल, गुरूग्राम, हरियाणा की ओर से डाॅ0 सोनू सिंह, प्लूमोनोलोजिस्ट, डाॅ0 एम0आर मजूमदार, कार्डियोलोजिस्ट नर्सिंग स्टाॅफ में रजत भाटिया, आरती गौतम, सुनील यादव, रमन यादव एवं चिकित्सालय की मार्केटिंग टीम से उपेन्द्र कुमार, मार्केटिंग मैनेजर एवं अभिनव कुमार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.