गुसाईं के संघर्ष से पेयजल आपूर्ति हुयी सुचारु
देहरादून। भाजपा नेता एवं केशर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एनके गुसाईं ने कहा कि रायपुर विस क्षेत्र के मोहकमपुर, मोहकमपुर कलां, खुर्द ज्वाल्पा एनक्लेव, कृष्णा विहार, ओम विहार चंद्रबनी एनक्लेव सहित कई इलाकों में लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। कई जगह लीकेज के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है।
उन्होंने जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर समस्या के निस्तारण की मांग की थी , मुख्य ‘महाप्रबंधक निलिमा गर्ग ने ईई को पेयजल की शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया । जिससे आज जल संस्थान ने पेयजल लाइन को मरम्मत करके लीकेज की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाई।
दिलचस्प बात यह रही कि माजरी क्षेत्र में कई वर्षों से निस्वार्थ समाजसेवा करने वाले गुसाईं ने आज भयंकर गर्मी में जल संस्थान के कार्मिकों को लाइन दुरुस्त करने में सहयोग किया जिससे कर्मचारी लीकेज ढूंढने में सफल रहे और क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिल गयी।