Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्राम सभा गुमानीवाला में विधायक निधि से छह सड़कें व 100 स्ट्रीट लाइटें देने की घोषणा की। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताया।
मंगलवार को गुमानीवाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा गुमानीवाला की जनता ने सदैव उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है। कहा कि विकास कार्य कभी प्रभावित नहीं होंगे। ऋषिकेश विधानसभा में जनहित के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हैं, उन्हीं के नेतृत्व पर प्रदेश की युवा धामी सरकार भी कार्य कर रही है। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में इसी भावना के साथ कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर ग्रामीणजनों की मांग पर मंत्री डा. अग्रवाल ने 100 स्ट्रीट लाइटें व छह आंतरिक मार्ग विधायक निधि से देने की घोषणा की। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह स्ट्रीट लाइटें रात्रिकाल में आवागमन में सुविधा प्रदान करेंगी। इसी तरह आंतरिक मार्ग के निर्माण से क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, मंडल महामंत्री रवि शर्मा, मानवेंद्र कंडारी, मनवीर भंडारी, लक्ष्मण सिंह चौहान, गोविंद सिंह रावत, रूकमा व्यास, पार्षद वीरेंद्र रमोला, धर्म सिंह क्षेत्री, रंजीत थापा, पंचायत सदस्य रीना रांगड़, आरती भट्ट, खेम सिंह, हरीश रावत, सुमती रावत, संगीता सकलानी, शिव प्रसाद रतूड़ी, संदीप कुड़ियाल टेक सिंह राणा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।