देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में दर्जनों युवाओ ने उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की। युवा उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि आज पहाड़ का युवा समझ चुका है कि राज्य का वास्तविक भला कौन सी पार्टी कर सकती है। दल में जुड़ने वालो में आशीष नेगी, यशपाल नेगी विक्रम महर ,अजय गुसाई के साथ अन्य युवाओं ने दल की सदस्यता ग्रहण की.
आशीष नेगी के साथ पिछले दिनों एक बाहरी राज्य के कोचिंग सेंटर के मालिक ने मारपीट की अभद्रता की , तथा पहाड़ वासियो को भी अपशब्द कहे, युवा उक्रांद ने इस पर अपना विरोध व्यक्त किया और उसके बाद उसने पूरे पहाड़ वासियो से माफ़ी मांगी, तथा उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गयी, साथ ही यशपाल नेगी पूरे उत्तराखंड में भू कानून, मूल निवास की माँग को लेकर जनता के बीच अलख जगा रहे है. राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि राज्य के सभी युवाओं को एकजुट होना पड़ेगा, ताकि अपने संशधनो पर अपना अधिकार हो सके, बिष्ट ने कहा कि कल फिर एक उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक को देहरादून के एक पेट्रोल पंप मालिक द्वारा रौड से मारा गया जिसमें उसे काफी चोट आई. युवा उक्रांद ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ तत्काल कड़ी कारवाई की जाए।
युवा उक्रांद के महानगर अध्यक्ष परवीन चंद रमोला ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ देहरादून में संचालित बाहरी राज्यो के मालिको द्वारा गढ़वाल या पहाड़ के नाम पर फर्म या अन्य कंपनी खोलकर भी अपनी असली पहचान छिपाने का कार्य कर रहे हैं।
साथ ही उक्रांद यहाँ संचालित सभी अवैध कार्यो को करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई की माँग करता है। युवा उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा देहरादून के सभी कोचिंग संस्थाओ पर बाल सरंक्षण आयोग को जाँच करनी चाहिए साथ ही वहा के कर्मचारी को न्यूनतम वेतन या अन्य सुविधाए मिलती है या नहीं इसकी भी जाँच होनी चाहिए।
कार्यक्रम में दल के केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट, केंद्रीय महामंत्री विजय बोडाई, पंकज उनियाल, परवीन चंद रमोला, भोला दत्त चमोली, पंकज उनियाल, उतरा पंत बहुगुणा, दीपक मडवाल, विक्रम महर, मनीष रावत, यशपाल नेगी, आशीष नेगी, शांति प्रसाद भट्ट, प्रमोद काला व आलम नेगी आदि रहे।