गर्मी शुरू होने से पहले ही पानी की दिक्कत
देहरादून। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि अभी तो इस वर्ष के गर्मी के मौसम ने दस्तक ही दी है, लेकिन रायपुर विधानसभा के कई इलाकों में पानी की कमी होने लगी है।
गुसाईं ने इसके लिए विभाग द्वारा सभी क्षेत्रों में समान रूप से पानी का बंटवारा न होना तथा हर रोज सड़क व गलियों में लीकेज के रूम में सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी को न रोक पाना है।
लीकेज से जहां एक ओर आम जनता को पीने का पानी नहीं मिल पाता है वहीं दूसरी ओर पानी के लगातार लीकेज से सड़क व गलियों को भारी नुकसान पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि रायपुर विधानसभान्तर्गत वार्ड 67-मोहकमपुर के मोहकमपुर कलां, मोहकमपुर खुर्द, ज्वाल्पा एन्क्लेव, कृष्णापुरम, ओम विहार,चन्द्रबनी एन्क्लेव, शिवभक्ति एन्क्लेव सहित कई ऐसे इलाके हैं जहां से लोग पानी न आने अथवा बहुत कम पानी आने की शिकायत हमें कर रहे हैं।
गुसाईं ने जल संस्थान से सुचारू जलापूर्ति करने व लीकेज को शीघ्र ठीक करने की अपील की, ताकि आम जनता को सुचारू व शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।